@SACHIN PITHVA, SURENDRANAGAR
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री के.सी.संपत ने बालिकाओं को पौष्टिक आहार सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री केसी संपत सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एचबी क्वीन बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किये गये तथा वली डिकरी योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किये गये। साथ ही आंगनबाडी बहनों द्वारा पूर्णा योजना की जानकारी देने वाला रंगला रंगाली नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जीजनाबेन पंड्या ने कार्यक्रमानुसार मंगलाचरण किया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को दहेज निषेध अधिकारी श्री जल्पाबेन त्रिवेदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीजी गोहिल द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री केएन बारोट द्वारा शिक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
इसके अलावा जिला समन्वयक जगुरीबेन ने सर्व शिक्षा के अंतर्गत गतिविधियों के बारे में, लताबेन ने बालिका सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के बारे में, निमिषाबेन ने बाल सुरक्षा योजना के बारे में, कानूनी जानकारी कानूनुनी सेवा सता मंडल के अधिवक्ता श्री के.आर.दवे ने दी। साथ ही शीतलबेन पटडिया द्वारा महिला आईटीआई में चल रहे विभिन्न ट्रेडों के बारे में बताया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम में आईसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, शिक्षा, कानूनसेवा सता मंडल सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. साथ ही बच्चियों का हीमोग्लोबिन भी जांचा गया.
कार्यक्रम में महिला एवं बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित लोग मौजूद रहे.