SURAT: सूरत शहर में कारगिल चौक स्थित साधना निकेतन स्कूल में जूनियर केजी में पढ़ने वाली एक लड़की को TEACHER ने 35 थप्पड़ मारे. छात्रा के माता-पिता ने घटना की शिकायत करते हुए कहा कि टीचर ने उनकी बेटी को करीब 35 थप्पड़ मारे. ऐसे में छात्र के परिवार सहित अन्य छात्रों के परिवार भी नाराज हैं।
सूरत के पुणे स्थित साधना स्कूल में टीचर ने केजी में पढ़ने वाली एक लड़की को क्लास रूम में 35 थप्पड़ मारे. जब बच्ची स्कूल से घर आई तो यूनिफॉर्म बदलते समय मां की नजर उसके शरीर पर चोट के निशान पर पड़ी. जिसके बाद जब माता-पिता ने पूछा तो बच्ची ने बताया कि टीचर ने उसे पीटा है. ये पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें टीचर छात्र को पीटते हुए नजर आ रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही अभिभावकों में आक्रोश फैल गया.
इस संबंध में प्रबंधन ने कहा कि अगर शिक्षिका दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शिक्षक ने ऐसा क्यों किया इसकी भी जांच की जाएगी। शिक्षा विभाग ऐसा कुछ भी नहीं चलाएगा और न ही चलाना चाहता है।